जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई सेवा बंद, केवल इमरजेंसी फ्लाइट के लिए खुला रहेगा एयरपोर्ट
देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट देर रात से पैसेंजर फ्लाईटों की आवाजाही के लिए बंद हो जाएगा। लेकिन आपातकालीन परिस्थितियों के लिए एयरपोर्ट को खुला रखा जा रहा है। बताया गया कि आगामी 31 मार्च तक एयरपोर्ट पर कामर्शियल फ्लाईटों को बंद रखा जा रहा है।
 

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्य के सबसे बड़े देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर देर रात से पैसेजंर फ्लाईटों की आवाजाही को बंद कर दिया गया। गौरतलब है कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट देश के विभिन्न 11 शहरों जिनमें दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद, बंगलुरू,लखनऊ, बनारस और कोलकाता आदि की हवाईसेवाओं से जुड़ा हुआ है।

प्रतिदिन 22 कमर्शियल फ्लाईटों के विमान उड़ते और उतरते है। गौरतलब है कि मार्च माह से करीब छह फ्लाईटों में बढ़ोतरी होने की तैयारियां भी हो चुकी थी। कोरोना वायरस के हवाईसेवाओं में गिरावट दर्ज होने लगी थी। हालांकि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रभावी व्यवस्थाओं को रखा जा रहा था।


जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दस उड़ानें हुई रद्द



केंद्र सरकार अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पहले से ही रोक लगा चुकी है। अब घरेलु उड़ानों को बंद किया जा रहा है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर एयरपोर्ट पर कमर्शियल उड़ानें रात 12 बजे से बंद हो जाएंगी। उन्होने बताया कि आपातकालीन सेवाओं के लिए एयरपोर्ट खुला रखा जाएगा।

कोरोना वायरस के कारण मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 10 उड़ानें रद्द रही। सुबह आने वाली कई फ्लाईटों से हवाईयात्री पहुंचे थे। लॉकडाउन को देखते हुए एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सहयोग दिया गया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि मंगलवार को आने वाली फ्लाईटों के यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए मदद दी गई।